कोणार्क विद्यापीठ में विंग कमांडर ने दिए वायु सेना में चयन के टिप्स

कोणार्क विद्यापीठ में विंग कमांडर ने दिए वायु सेना में चयन के टिप्स

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कोणार्क विद्यापीठ में शुक्रवार को बच्चों ने एयरफोर्स को जाना तथा विमानों के बारे में जानकारी ली।इतना ही नहीं, एयरफोर्स में चयन की प्रक्रिया को भी बड़ी उत्सुकता से समझा।

कोणार्क विद्यापीठ के प्रबंधक देवेन्द्र धामा के निमंत्रण पर वायु सेना स्टेशन बैंगलौर के विंग कमांडर अभिमन्यु त्यागी शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे, वहां बच्चों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया। बच्चों को टिप्स देते हुए विंग कमांडर अभिमन्यु त्यागी ने सेना के विमान राफेल, सुखोई, मिग-21, मिराज-2000 आदि की जानकारी दी तथा उनकी मारक क्षमता को भी बताया।

इस दौरान उन्होंने यरफोर्स में चयन की प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया। उन्होंने बच्चों की जिज्ञासा को उनके सवालों के जवाब देकर पूर्ण किया। उत्साहवर्धन कार्यक्रम में प्रबंधक देवेन्द्र धामा, अंकित धामा, रामचन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।