सडक सुरक्षा के लिए बच्चों को दी गई जानकारी और नियमों के पालन की दिलाई शपथ
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने ,दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उपायों से स्कूली बच्चों को जागरूक करने हेतु सीओ बागपत डीके शर्मा, थानाध्यक्ष बिनौली सलीम अहमद, माखर चौकी प्रभारी राजीव कुमार के दिशा निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सड़क को क्रॉस करने, प्रवेश करने तथा चलने के नियम, यातायात संकेत, सड़क दुर्घटना के कारण व निवारण के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बच्चो को यातायात नियमों के प्रति निष्ठावान होने की शपथ दिलाई गई और कहा गया कि, अपने पालको एवं आसपास रहने वाले लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें ।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ० राजीव खोखर, अध्यापक गण प्रवीण तोमर, ऋषिपाल सिंह, सुमित चौहांन, अजय शर्मा, आकाश सोलंकी, अंकित गोलियान , राकेश जैन , गुडिया खोखर , सोनम राणा एवम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।