गोष्ठी में किसानों को उन्नत कृषि व पैदावार बढ़ाने व किसानों से संबंधित उद्योग लगाने की दी गई जानकारी
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | रंछाड़ गांव के होलीवाला शिव मंदिर में शनिवार को कैनरा बैंक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कृषक गोष्ठी में उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई। इस दौरान घरड़ा केमिकल के एरिया मैनेजर अविनाश चौधरी ने गन्ना, गेंहू, सरसो, मक्का, ज्वार आदि फसलों की उन्नत किस्मों, पैदावार बढ़ाने, फसलों में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय, उर्वरकों व कीटनाशकों की मात्रा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कैनरा बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अश्वनी कुमार ने किसानों को डेयरी उद्योग, मधुपालन, मछली पालन, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा ऋण आदि की जानकारी दी। नेशनल इंश्योरेंश कंपनी पर्यवेक्षक जितेंद्र छिल्लर ने कृषि बीमा की जानकारी दी। शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने आर्थिक उन्नति के लिए बैंक की ऋण योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया।
एसआई ओमवीर सिंह तोमर के संचालन में हुई कृषक गोष्ठी में समरपाल प्रधान, सतपाल सिंह, करण सिंह, विनोद तोमर, बेदीराम, इकबाल सिंह, तेजपाल, जगदीश शर्मा, पुष्पेंद्र, सोहनवीर, रामनाथ, रहीसुद्दीन, रविंद्र हट्टी, सतेंद्र आदि मौजूद रहे।