वृक्षों की देखभाल करें अपनी संतान की भांति: डॉ जेएस शर्मा ••वृक्षों पर सदस्यों के सहयोग से लगेंगे ट्री गार्ड :धीरज अग्रवाल

वृक्षों की देखभाल करें अपनी संतान की भांति: डॉ जेएस शर्मा ••वृक्षों पर सदस्यों के सहयोग से लगेंगे ट्री गार्ड :धीरज अग्रवाल

  संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं मंडल अध्यक्ष पीएमजेएफ ला एके मित्तल की प्रेरणा से लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी के प्रांगण में अध्यक्ष ला धीरज अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 11 वृक्षों का रोपण किया तथा सभी पौधों की सुरक्षा और संवर्धन होने तक देखभाल करते रहने का संकल्प भी लिया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जॉन चेयरपर्सन ला डॉक्टर जेएस शर्मा ने कहा कि ,हमें वृक्षों की देखभाल पुत्रों के समान करनी चाहिए। वृक्षों से जीवनदायनी ऑक्सीजन सहित फल, फूल ,औषधिया प्राप्त होती हैं।कार्यक्रम के चेयरपर्सन ला अनिल गांधी ने बताया कि, क्लब के अध्यक्ष ला धीरज अग्रवाल ने वृक्षों की रक्षा हेतु क्लब के सदस्यों के सहयोग से पांच ट्री गार्ड बनवाने की घोषणा की, जिसके लिए डॉ जेएस शर्मा ,सचिव विभोर जिंदल, कोषाध्यक्ष अंकित जिंदल ,अध्यक्ष धीरज अग्रवाल एवं ला अनिल गांधी ने सहयोग किया। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष के सलाहकार एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता, मंडलीय चेयरमैन एमजेएफ ला पंकज गुप्ता ,ला डॉ रामलाल ,ला प्रदीप कुमार, कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार सैनी, नितिन वशिष्ठ राम किशोर एवं अनिल कुमार ने सहयोग किया।