तस्करी विरोधी अभियान, 15 किग्रा गांजा समेत 2 तस्कर गिरफ्तार , 61 हजार रुपये भी बरामद

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार | गांजा बेचकर इकट्ठा किए 61 हजार रुपये भी बरामद | पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल दुपहिया वाहन व 15 किग्रा गांजा किया बरामद |
थाना प्रभारी संजय कुमार व एस आई विनोद कुमार द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर चैकिंग के दौरान गांजा तस्कर कांधला के शांतिनगर निवासी फरमान व शेखजादगान कांधला के शादाब के कब्जे से 15 किग्रा गांजा बरामद करते हुए तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल व गांजा बेचकर इकट्ठा किए 61 हजार रुपये भी बरामद किए हैं |