पितरों के थान की जमीन का विवाद गहराया, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिलाओं सहित एक दर्जन घायल

पितरों के थान की जमीन का विवाद गहराया, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिलाओं सहित एक दर्जन घायल

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बड़ौत | पितृदेवो के थान की जमीन को लेकर निकटवर्ती ग्राम जौनमाना में

खूनी संघर्ष हो गया | महिलाओं सहित एक दर्जन हुए घायल | पुलिस मौके पर | उपचार के लिए सीएचसी भेजा | अभी तक किसी भी पक्ष ने नहीं दी तहरीर |

कोतवाली क्षेत्र के जौनमाना गाँव में शनिवार सुबह जमीनी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इस दौरान हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग घायल हुए हैं | घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है |

खूनी संघर्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाई | उधर मामले में अभी तक किसी पक्ष ने बडौत कोतवाली पर कोई तहरीर नहीं दी है | दोनों पक्ष के लोग घायलों के उपचार में लगे हैं | 

इस बीच बताया गया कि , जौनमना के सोनवीर और धर्मेंद्र पक्ष के बीच विवादित जमीन को लेकर तनातनी चल आ रही थी, जिसको लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया | घायलों में सोनवीर उसकी पत्नी कमलेश बेटा अंकित बेटी अंजलि अंकिता नितिन ज्योति और अंशु पुत्री व लोकेंद्र शामिल है ,जबकि दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र उसकी पत्नी बबली ज्योति पत्नी अमित दिनेश पुत्र बलजोर भी शामिल हैं |