शिव के वाहन नंदी महाराज की  मूर्ति स्थापना पर परिक्रमा व पूजन वंदन

शिव के वाहन नंदी महाराज की  मूर्ति स्थापना पर परिक्रमा व पूजन वंदन

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। क्षेत्र के खिंदौड़ा गांव के शिव मंदिर में प्राचीन समय में लगी नंदी महाराज की मूर्ति खंडित होने पर ग्रामीणों ने नयी मूर्ति स्थापित कराई। गाव मे बेंड व ढोल के साथ शोभायात्रा निकाली गई | इस दौरान शोभायात्रा पर फूल बरसकार स्वागत किया गया।


खिंदौड़ा गांव के प्राचीन शिव मंदिर में नंदी महाराज की मूर्ति खंडित होने पर ठा मिथन सिंह के परिवार सहित  ग्रामीणों ने नंदी महाराज की मूर्ति स्थापित कराई। मुख्य पुजारी रघुनन्दन शर्मा ने मूर्ति का विधि विधान से पूजा अर्चना की | इससे पूर्व ग्रामीणों ने मूर्ति के साथ गाव में शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा मे बेंड व डीजे की धुनो पर श्रद्धालुओ ने नृत्य किया व जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया।

 ग्रामीणों ने नंदी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात मूर्ति को मंदिर मे स्थापित कर मंगल आरती की गई व प्रसाद वितरित किया गया।

 इस अवसर पर बीरसिंह ,रिछपाल सोलंकी, रामनिवास सोलंकी, जयकरण सोलंकी, विक्रम सोलंकी, मनोज सोलंकी, दुष्यंत सोलंकी, ऋषि सोलंकी, विकास , पप्पु सोलंकी, देविंदर सोलंकी, चानू , विपिन , जितेंद्र सोलंकी, विकास  योगेंद्र  एवं  श्रद्धालु उपस्थित रहे