दशहरा मेला और रावण दहन देखने उमड़ा जन सैलाब, राजीव अग्रवाल ने किया मेले का उद्घाटन

दशहरा मेला और रावण दहन देखने उमड़ा जन सैलाब, राजीव अग्रवाल ने किया मेले का उद्घाटन

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय। कस्बे मे चल रही रामलीला के अंतिम दिन दशहरे के पर्व पर कस्बे के शील चंद इंटर कालेज प्रांगण मे  रामलीला का मंचन किया गया, जहाँ श्रीराम और रावण के संवाद के साथ रावण वध की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान उपस्थित हजारों दर्शकों ने रावण वध पर श्री राम के जयकारों का उद्घोष किया।  

लंकापति रावण के वध के उपरांत  पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ श्रीराम ने अग्निबाण चलाकर रावण के पुतले को दहन किया ,वहीं कुम्भकरण के पुतले  का भी दहन किया गया।  

दशहरे के मेले में उमड़ी भीड़ ने मेले  की रौनक मे चार चंद लगा दिये ,निकट के दर्जनों गांवो से ग्रामीण रावण देखने व दशहरे मेले में आए । 

मेले का उद्घाटन राजीव अग्रवाल ने किया, वहीं कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने भी शिरकत की। इस अवसर पर नवीन गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, यज्ञदत शर्मा, दिनेश गुप्ता, पुरुषोतम दास गर्ग, संजय गर्ग,  महेश, मुकेश, बबली प्रजापति, हर्ष अग्रवाल, सचिन शर्मा, छोटू पाराशर, सुमित प्रजापति, राजकुमार कश्यप, सहित सभी कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे |