मांगरौली में राशन डीलर के लिए खुली  बैठक, एकमात्र व्यक्ति ने जताई डीलरशिप की इच्छा, किया आवेदन

मांगरौली में राशन डीलर के लिए खुली  बैठक, एकमात्र व्यक्ति ने जताई डीलरशिप की इच्छा, किया आवेदन

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। मांगरौली गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर पांच माह पूर्व राशन की दुकान निरस्त होने के बाद मांगरौली गांव का राशन रहतना गांव में बंटवाया जा रहा था। शनिवार को पंचायत घर में आयोजित खुली बैठक में साहिन के पक्ष में निर्विरोध प्रस्ताव पास हुआ।


मांगरौली गांव में शनिवार को पंचायत घर में राशन डीलर के चयन के लिए खुली बैठक बुलाई गई थी। एडीओ पंचायत बिनौली अनिल कुमार ने बताया कि, खुली बैठक में 145 लोगों ने भाग लिया ,जिनके बीच राशन डीलर के लिए आवेदन मांगे गए, जिसमें एक ही आवेदन साहिन पत्नी इस्तकार का आया। निर्धारित समय के अंदर दूसरा आवेदन नहीं आया, जिसके कारण साहिन के नाम ही प्रस्ताव पास हो गया। खुली बैठक में स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। 


 इस मौके पर एडीओ सचिन कुमार, ग्राम सचिव राकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर रामकुमार, हरवीर सिंह के अलावा सुनील शर्मा, गजे शर्मा, राजेंद्र कश्यप, रामेश्वर, सतेंद्र त्यागी, इमरान, खुरशैद, प्रमोद, बुंदू खां, विनोद, रामकुमार आदि मौजूद रहे।