बाइक सवार की बाइक हुई अनियंत्रित सामने से आ रहे बाइक सवारों से भिड़ा हुआ गंभीर घायल।
इसरार अंसारी।
मवाना नगर के मेरठ पौड़ी मार्ग पर गंग नहर के समीप तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार की बाइक का पहिया सिलिप होने से बाइक सवार चालक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक सवारों से भिड़ंत हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गया गनीमत रही के सामने कोई बड़ा वाहन नहीं था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था आने जाने वाले राहगीरों ने घटना की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 112 को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने अपनी गाड़ी में डालकर घायल को मवाना सीएचसी पर भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने के देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर घायल को मेरठ रेफर कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार को किला परीक्षितगढ़ निवासी सुमित्र पुत्र रामनाथ किसी कार्य से बहसूमा आया था वापस लौटते समय ग्राम गणेशपुर भट्टे से आगे गंग नहर के समीप पहुंचा तो बाइक की तेज रफ्तार होने के कारण अचानक बाइक का पहिया फिसल गया जिसके चलते बाइक अनियंत्रित हो गई और मवाना की ओर से आ रहे विशाल पुत्र पप्पू मनीष पुत्र रामनाथ की बाइक से भिड़त हो गई। गनीमत रहेगी इस दौरान सामने से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। आने जाने वाले राहगीरों ने किसी तरह पुलिस हेल्पलाइन नंबर को सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस की गाड़ी पर तैनात एसआई गवेनन्द सिंह कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार घायल को अपनी गाड़ी में डालकर मवाना सीएचसी पर भर्ती कराया जहां पर घायल युवक की हालत को गंभीर बताते हुए मेरठ प्यारेलाल शर्मा अस्पताल में रेफर कर दिया है समाचार लिखे जाने तक इस बाबत कोई तहरीर आदि नहीं दी गई थी।