बारिश ने कराया सर्दी का एहसास रात भर बिजली रही गुल फसलों के लिए बारिश वरदान।
मवाना इसरार अंसारी। रात से रुक-रुक कर हुई बारिश ने एक बार फिर अलविदा कह गई सर्दी का फिर से लोगों को एहसास करा दिया है तो वही बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं क्योंकि गेहूं आदि फसलों के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी इस दौरान बारिश और हमारे चलने से रात भर बिजली गुल रही चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा छाया रहा। बता दें कि पूरी जनवरी और फरवरी लोग बारिश का इंतजार करते रहे अधिकांश बड़े बुजुर्गों का कहना था कि जनवरी नहीं तो फरवरी मैं बारिश होने पर सर्दी एक बार फिर करवट लेगी और लोगों को लिहाफ ओढ़ने पर मजबूर कर देगी लेकिन पूरी जनवरी और फरवरी बीत जाने के बाद बारिश की एक बूंद नहीं गिरी और गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए शुक्रवार की देर रात अचानक आसमान में घनघोर बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई शुक्रवार की रात और शनिवार को दोपहर से हुई बारिश ने एक बार फिर सर्दी का एहसास करा दिया है इस दौरान बारिश होने से रात भर बिजली गुल रही। लेकिन बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं क्योंकि किसानों की गेहूं गन्ना तथा अन्य सब्जी आदि के लिए यह बारिश लाभदायक साबित होगी वही किसानों को बारिश के साथ हवाएं चलने का डर भी सता रहा है क्योंकि बारिश के बाद तेज हवाएं चलने से गेहूं की फसल डहने का अंदेशा बढ़ जाता है।