सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन न मिलने से ग्राम वासियों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन न मिलने से ग्राम वासियों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना

बहसुमा। कस्बे में बहसूमा स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में डीलर प्रदीप कुमार गौतम मोहल्ला जुमरात कस्बा 

बहसूमा वासियो को समय से राशन नहीं देता है।ओर डीलर के द्वारा हमारे मशीन पर फिंगरप्रिंट तो ले लेता हैं। पर राशन नहीं देता है। राशन ना मिलने के कारण ग्राम वासी बहुत परेशान हैं। जिसमें डीलर ने ग्राम वासी से बदतमीजी से बात की और उन्हें धमकाते हुए कहा कि मैं अपनी मर्जी से राशन दूंगा इसके विरोध में ग्राम वासियों ने हंगामा किया ग्राम वासियों का कहना है कि यह डीलर हर बार इसी तरीके से परेशान करता है ग्राम वासियों ने मांग है कि यह एजेंसी किसी और डीलर को दी जानी चाहिए जिससे हमें आसानी से सरकार द्वारा सरकारी राशन प्राप्त हो सके।