जिंगल बेल की धुन पर थिरके नन्हें सेंटा क्लाज, पाए क्रिसमस ट्री से उपहार
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा | विद्या भवन पब्लिक स्कूल मेंं क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए l छोटे - छोटे बच्चे सेंटा क्लाज की ड्रेस पहन कर आए तथा उन्होंने एक दूसरे को उपहार भेंट किये l स्कूल में इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ,जिसमें बच्चों ने आकर्षक ड्रेस पहन कर सभी का मन मोह लिया l
क्रिसमस के उपलक्ष्य में विद्यालय में क्रिसमस ट्री भी सजाया गया ,जिसके चारों ओर जिंगल बेल की धुन पर सेंटा क्लाज बनकर आए नन्हें बच्चों ने जमकर डांस किया l बाद में बडे सेंटा क्लाज बनकर आए बच्चे ने क्रिसमस ट्री से बच्चों को उपहार , टाफी चाकलेट आदि भेंट किए l
इस दौरान प्रभु यीशु के जन्म पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी कलाकारी से सभी को भावविभोर कर दिया l इस अवसर पर स्कूल में क्रिसमस कार्ड , स्नो मैन , फेस मास्क , स्टाॅकिंग्स , रेंडियर हैट्स , गिफ्ट रैपिंग , बोर्ड और काॅर्नर डेकोरेशन आदि विभिन्न एक्टिविटी आयोजित की गई l स्कूल की प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया l इस अवसर पर स्कूल में विपिन शर्मा , सविता शर्मा रेखा कौशिक , शिवानी नैन , आरती शर्मा , सोनी रावल , मंजरी , डीपी सर , दीपा रघुवंशी , सारिका रस्तोगी भी उपस्थित रहे l