मशरूम उत्पादन के लिए आधुनिक पैनल का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
•किसान ने बिना सरकारी सहायता के अपने संसाधनों से किया तैयार
•• गर्मियों में भी उत्पादन में गिरावट नहीं , मिलेंगे अच्छे दाम
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | जिलाधिकारी राजकमल यादव ने ग्राम पंचायत कुरडी नागल में मशरूम उत्पादन के लिए आधुनिक पैनल का किया उद्घाटन | इस पफ पैनल को गाँव के कपिल कुमार द्वारा स्थापित कराया गया है तथा अपने निजी संसाधनों से इसकी स्थापना की है |
बताया गया कि, इस पैनल की कुल लंबाई50 मीटर व 40 मीटर चौड़ाई है, जिसमें 8 लेयर में मशरूम का उत्पादन किया जाना है | पैनल की कुल लागत लगभग 18 से 20 लाख रुपए के बीच है | खूबी के बारे में बताया गया कि,इस पफ पैनल सेटअप के माध्यम से गर्मियों के मौसम में भी मशरूम का उत्पादन लिया जा सकेगा और मशरूम का रेट जो गर्मियों में 250 ₹ किग्रा तक होता है, किसान को प्राप्त होगा, जिससे उसकी वित्तीय स्थिति सुदृढ़ होगी, आय दोगुनी होगीl
उद्घाटन के मौके पर संदीप पाल खंड विकास अधिकारी छपरौली , बाल गोविंद यादव जिला कृषि अधिकारी , दिनेश अरुण जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक कृषि विभाग ,ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।