चमरावल के सत्य हरिश्चन्द्र स्कूल में अनुशासन, शिक्षण, प्रबंधन व हरी भरी प्रकृति देख  डीआईओएस ने की सराहना 

चमरावल के सत्य हरिश्चन्द्र स्कूल में अनुशासन, शिक्षण, प्रबंधन व हरी भरी प्रकृति देख  डीआईओएस ने की सराहना 

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर | प्रबंधन का संकल्प, शिक्षकों का सहयोग, विद्यार्थियों का अनुशासन तथा अभिभावक की निश्चिंतता के चलते 6 माह में ही विद्यालय का हुआ कायाकल्प | पढाई, अनुशासन और पर्यावरण के लिए हरी भरी प्रकृति को देख डीआईओएस ने औचक निरीक्षण में की प्रशंसा | शिक्षकों, छात्रों व प्रबंधन की कमर थपथपाई |


चमरावल स्थित श्री सत्य हरिश्चंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल में जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह शनिवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे।उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था एवं शिक्षण कार्य की जांच की तथा विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य से स्कूल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल की बेहतर व्यवस्था और अनुशासन को देखकर विद्यालय प्रबंधक सोहित त्यागी एवं स्कूल स्टाफ की प्रशंसा की।

चरावल के सत्य हरिश्चंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल में इसी वर्ष जून माह से सोहित त्यागी ने प्रबंधक का पदभार संभाला था तभी से तन्मयता से विद्यालय की  शिक्षण व्यवस्था एवं प्रबंधन पर ध्यान दे रहे हैं | उनका कहना है कि, हम अपने विद्यालय को जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने के हर संभव प्रयास करेंगे | 

दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान सत्य हरिशचंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल  को जिले का सबसे हरा भरा एवं स्वच्छ स्कूल बताते हुए ,अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट भी की है ,जो जमकर वायरल हो रही है। डीआईओएस रवींद्र सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रबंधक सोहित त्यागी, प्रधानाचार्य भुवनेश्वर शर्मा, शिक्षक विनीत सिंह ,आमिर आदि स्टाफ भी उपस्थित रहा।