क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में बेखौफ हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन, जेसीबी और डंपर का खुलकर इस्तेमाल
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया लापरवाही व दरियादिली का आरोप
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवो में पुलिस और प्रशासन की दरियादिली कहें अथवा अनदेखी, जिसके चलते जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी खनन लगातार जारी है और सरकार को लाखों रुपये की रॉयल्टी का चूना लग रहा है | वहीं खनन माफियाओं के बेख़ौफ़ अपने कार्य मे मशगूल रहते देख ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों से लेकर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए जाने लगे हैं।
बालैनी क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का काम करीब आधा दर्जन गांवों के जंगलों में खेती की जमीन पर जोरशोर से किया जा रहा है | आरोप है कि, खनन माफिया पुलिस और प्रशासन से मिलीभगत कर बेख़ौफ़ होकर जेसीबी से मिट्टी खनन कर रहे हैं। क्षेत्र के मवीखुर्द, बालैनी, पुरा महादेव, मुकारी, घटोली, हबीबपुर नंगला गाँव के जंगल में लगातार खनन किया जा रहा है। खनन माफिया जेसीबी से डंपर में मिट्टी भर हरियाणा और जनपद के भट्टो पर सप्लाई कर रहे हैं। अवैध मिट्टी खनन के चलते सरकार को लाखों रुपये की रॉयल्टी का चूना लग रहा है साथ ही खनन के चलते पडौसी किसानों को भी परेशानी हो रही है उनके खेतों से मिट्टी का कटान हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि,ऐसा नही है कि ,इसका पता बालैनी पुलिस और प्रशासन को नही है, लेकिन सबने इस तरफ से अपनी आंखें मूंद ली हैं, वहीं बेबस हुए आधा दर्जन के किसान अपनी पीड़ा को मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं |