विशाल चौधरी ने पावर लिफ्टिंग में अंतर्राज्यीय चैंपियनशिप में यूपीपी के लिए पुणे में जीता गोल्ड, एसपी ने किया सम्मानित
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा | पावर लिफ्टिंग में अंतर्राज्यीय स्तर पर यूपी पुलिस के गोल्ड मेडल लाकर जनपद पुलिस का गौरव बढाने वाले कांस्टेबल विशाल चौधरी को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया |
मूलतः शामली निवासी विशाल चौधरी जनपद के खेकड़ा थाने में तैनात है तथा अपनी वेट लिफ्टिंग के कारण जनपद या प्रदेश में ही नहींं ,विभिन्न राज्यों में भी जनपद की बेमिसाल छाप छोडकर तथा तमगे हासिल कर जनपद के युवाओं तथा अपने महकमे के नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभर रहा है |
कांस्टेबल विशाल चौधरी ने नवंबर 22 में पुणे में आयोजित 71 वीं आल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 83 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने का गौरव हासिल किया था | पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन व एएसपी मनीष मिश्रा ने विशेष रूप से सम्मानित करते हुए आगे भी इसी तरह यूपी पुलिस के मान सम्मान को बढाते रहने का आशीर्वाद भी दिया |
वहीं बता दें कि, विशाल चौधरी इससे पूर्व मेरठ व मुरादाबाद में भी यूपीपी के पावर लिफ्टिंग में विगत दो वर्षों से गोल्ड जीतता रहा है साथ ही स्टेट स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी मैडल जीतने में रिकॉर्ड बनाता रहा है | विशाल चौधरी ने बताया कि, अब अप्रैल महीने में ओपन नेशनल चैंपियनशिप के लिए उसकी तैयारी है, अपने अधिकारियों के आशीर्वाद तथा प्रेक्टिस के बल पर सफलता पाने का लक्ष्य सामने है |