लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में पंजाब के उत्साह और उमंग को किया साकार
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बागपत | वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज प्रांगण में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें छात्राओं ने आकर्षक व पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया तथा लोहरी के -सुंदर मुंदरी हो" "आ गई लोहरी दे" आदि मनमोहक लोहरी गीतों पर नृत्य करते हुए लोहरी पर्व की उमंग और उत्साह को मूर्त रूप दिया |
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल एवं स्टाफ ने मशाल से लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित करते हुए किया एवं छात्राओं को लोहरी की शुभकामनाएं देते हुए हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया | कार्यक्रम में नीतू आयशा, सना, इकरा, मुस्कान, तनु ,प्रतीक्षा, प्रेरणा आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | कार्यक्रम का समापन रेवड़ी व मूंगफली के प्रसाद वितरण करते हुए किया |
इस अवसर पर डॉ प्रवीण श्रीमती शिल्पा वर्मा राखी गुप्ता श्रीमती निर्मला श्रीमती ममता मानव श्रीमती सुमन शर्मा कुमारी झलक त्यागी कुमारी गीतांजलि श्री प्रवीण कुमार नितिन कुमार संजय सैनी रामकिशोर प्रेमवती अनिल उपस्थित रहे |