खेलकूद स्पर्धाओं में छात्राओं ने दिखाया दम ,रस्सा कशी स्पर्धा में जिवाना की टीम बनी विजेता

बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : रवींद्र सिंह
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली |फजलपुर सुंदरनगर के शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज के रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
चौधरी हरबंस लाल चैरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वाधान में हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डीआईओएस रविंद्र सिंह ने कहा कि, पढाई के साथ ही मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरी है। कठिन परिश्रम व पुरुषार्थ से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के 200 व 400 मीटर दौड़ स्पर्धा के प्रारंभिक मुकाबलों में अंशिका, पारुल, महिमा, नैंसी, मानसी,नीशू, गुड़िया, सपना, प्राची, पायल, हिमानी, निशा, रितिका, निशा व विदुषी ने फाइनल में जगह बनाई। रस्सा कशी स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में आर्य कन्या इंटर जिवाना गुलियांन की टीम विजेता व गुरुकुल इंटर नेशनल स्कूल जिवाना की टीम उपविजेता रही।
खेल प्रतियोगिता में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए रालोद के राष्ट्रीय सचिव सुखवीर सिंह गठीना, प्रेमपाल शर्मा ,नरेश कुमार वर्मा, आर्य नेता रवि शास्त्री, रामकिशन, मा जयभगवान सिंह, ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत, प्रधानाचार्य सपना शर्मा, राकेश वर्मा, प्ररेणा वर्मा, अश्वनी तोमर, सविता सिवाच आदि मौजूद रहे।