भारत जोड़ो यात्रा- लाल किले से जमकर बरसे राहुल गांधी कहा की केंद्र सरकार कर रही है अलगाव की राजनीति

भारत जोड़ो यात्रा- लाल किले से जमकर बरसे राहुल गांधी कहा की केंद्र सरकार कर रही है अलगाव की राजनीति

ब्यूरो महेंद्र राज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है। राहुल ने शनिवार शाम को लाल किला से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में उन्हें कहीं भी हिंसा या नफरत नहीं दिखी। राहुल ने कहा, 'मैं 2,800 किमी चला, मुझे कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी मगर मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये आपका ध्यान इधर से उधर लेकर जाना चाहते हैं। जो सच्चे मुद्दे हैं उस पर आपका ध्यान गलती से भी नहीं चला जाए।'
राहुल गांधी ने कहा, 'आपने देखा होगा कि यात्रा में कुत्ते भी आए, उसे किसी ने नहीं मारा। यात्रा में गाय, भैंस, बैल और सुअर भी आए... सब जानवर आए, सब लोग आए लेकिन कोई नफरत नहीं। उन्हें किसी ने नहीं मारा, यहां किसी तरह की हिंसा नहीं। यही तो हमारा हिन्दुस्तान है। अगर कोई गिर भी जाता तो लोग मिलकर उन्हें उठा देते थे।राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें यात्रा के दौरान देशवासियों के बीच प्रेम नजर आया। उन्होंने कहा, 'चैनल भी नफरत फैलाने का काम करते हैं। 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम... लेकिन यह सच्चाई नहीं है। मैं कन्याकुमारी से यहां तक चला हूं और यही पाया है कि यह सच नहीं है। ये मीडिया में चलाया जाता है, फैलाया जाता है। देश एक है।

इन सड़कों पर लाखों लोगों से मिला हूं, जो एक-दूसरे से गले मिलते हैं, प्यार करते हैं।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, अंबानी अडानी की सरकार है। हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को 1 लाख करोड़, 2 लाख करोड़, 3 लाख करोड़ आसानी से दे दिया जाता है मगर ये (किसान और छोटे व्यापारी) बैंक के सामने जाते हैं तो इनको धक्का दे कर निकला दिया जाता है।अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो किसान और छोटे व्यापारी दे सकते हैं क्योंकि ये देश में लाखों हैं।ये लोग 24 घंटे लगे रहते हैं। इनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं।