एसडीएम थाना प्रभारी ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं चुनाव के दृष्टिगत पूर्व में अवैध शराब की बिक्री करने वाले माफियाओं को चेताया।
इसरार अंसारी
मवाना शनिवार को थाना समाधान दिवस में एसडीएम अखिलेश यादव ने फरियादियों की समस्याएं सुनी समाधान दिवस में 5 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गय। इसके पश्चात थाना प्रभारी अजय कुमार ने चुनाव के दृष्टिगत पूर्व में नगर क्षेत्र में कच्ची एवं अवैध शराब बेचने वाले शराब माफियाओं को तलब किया और कड़ी चेतावनी दी। और पूर्व में शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वाले शराब माफियाओं संघ गोष्ठी कर अभियुक्तों को हिदायत देते हुए कड़े निर्देश दिए। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पूर्व में जिन जिन अभियुक्तों ने अवैध शराब की बिक्री की गई थी भविष्य में किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री नहीं करेंगे और अगर कोई भी अवैध शराब की बिक्री करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि नगर निकाय चुनाव तथा ग्राम प्रधान चुनाव आदि चुनाव में वोटरों को प्रत्याशी द्वारा शराब परोसी जाती है। जिसके चलते नशे के आदि वोटर असली नकली का फेर भी भूल जाते हैं। जिसके चलते पूर्व में अवैध शराब का सेवन करने से तहसील क्षेत्र के कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसी के मद्देनजर थाना प्रभारी अजय कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्व में शराब बेचने वाले संगलिप्त अभियुक्तों को थाने में बुलाकर उनके साथ गोष्ठी की और सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव ही नहीं भविष्य में किसी भी अवसर पर किसी भी समय थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।