सड़क सुरक्षा समिति की बैठक , राष्ट्रीय राजमार्ग व वंदना चौक पर हाई मास्क लाइट खराब होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग के पीड़ी नरेंद्र कुमार के बैठक में ना आने पर नाराजगी व्यक्त की और उनके खिलाफ विभाग को लिखने के निर्देश दिए ,बताया गया कि, उनके द्वारा प्रकाश व्यवस्था पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ,वे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाएं और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने सड़क किनारे सुरक्षा संकेतों की स्थापना एवं मरम्मत की जरूरत पर बल दिया।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों में भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
बैठक में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने सड़क सुरक्षा के लिए अपने-अपने विभागों की भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने का संकल्प लिया।