शिक्षक की भावी पत्नी ने बिहार न्यायिक सेवा में 16 वां रैंक पाया, गांगनौली  ने जश्न मनाया

शिक्षक की भावी पत्नी ने बिहार न्यायिक सेवा में 16 वां रैंक पाया, गांगनौली  ने जश्न मनाया

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। निस्तौली गाजियाबाद निवासी अनामिका डागर ने 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 पास कर 16 वीं रैंक हासिल की है। जिसपर गांगनौली में भी जश्न का माहौल है और लोग उसकी भावी ससुराल व पति को बधाई दे रहे हैं | बता दें कि, अनामिका की शादी गांगनौली निवासी गौरव राठी से तय हुई है। अनामिका के जज बनने पर गांगनौली गांव में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।

गांगनौली निवासी गौरव राठी आदर्श वैदिक इंटर कालेज दाहा में शारीरिक शिक्षक के पद पर हैं। गौरव राठी के पिता ब्रह्मपाल ने बताया कि, उन्होंने गौरव की शादी निस्तौली निवासी सुभाष डागर की बेटी अनामिका से तय की है, शादी की तारीख अभी तय नहीं की है। बताया कि, अनामिका ने बिहार की न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर 16 वीं रैंक हासिल कर अपने परिजनों का ही नहीं, भावी ससुराल एवं क्षेत्रवासियों का गौरव बढ़ावा है। गौरव राठी के घर दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर गौरव राठी के ताऊ राजपाल सिंह, संजीव राठी, ओम सिंह, कृष्ण राठी, गुरूशरण, प्रवीण, बिट्टू, मंगलू, मनोज, अनिल शर्मा, सलीम, ओमप्रकाश शर्मा, रणवीर आदि मौजूद रहे।