तहसील बार एसोसिएशन ने भी गाजियाबाद के वकीलों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।तहसील परिसर में गाजियाबाद पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अधिवक्ताओं ने वहां की जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया तथा जुलूस निकालकर जिला जज के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए गाजियाबाद से उनका ट्रांसफर दूसरी जगह किए जाने की मांग की। इस दौरान दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग भी जोरशोर से की गई ।
निहत्थे अधिवक्ताओं पर गाजियाबाद की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुए लाठी चार्ज का प्रदर्शनकारी वकीलों ने बडौत बार एसोसिएशन के बैनर तले इकट्ठा होकर जमकर विरोध किया। बडोत बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड ईश्वर सिंह की अगुवाई में वकीलों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया । इसके बाद तहसील परिसर में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष ईश्वर सिंह एडवोकेट ने व संचालन महामंत्री विकास कुमार तोमर ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष एड वेदपाल पवार ने कहा कि अगर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । इस मौके पर सह सचिव हरेंद्र चौधरी एड सागर तोमर मनीष मान विनोद मान एड सिनौली रविंद्र तोमर संजीव कुमार परविंदर कुमार नरेश तोमर के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।