गाजियाबाद बार एसोसिएशन के आह्वान पर रेवेन्यू बार एसो ने दिया धरना, तहसील परिसर में कामकाज ठप्प करने की दी चेतावनी

गाजियाबाद बार एसोसिएशन के आह्वान पर रेवेन्यू बार एसो ने दिया धरना, तहसील परिसर में कामकाज ठप्प करने की दी चेतावनी

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। गाजियाबाद में गत 29 अक्तूबर को जिला जज की मौजूदगी में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा और धरना प्रदर्शन रुकने का नाम नहींं ले रहा है।तहसील में मंगलवार को रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष चौधरी रामकुमार सिंह तोमर एड पूर्व अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह तोमर एड के नेतृत्व में तहसील परिसर में जुलूस निकालकर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की और गाजियाबाद के जिला जज का गाजियाबाद से ट्रांसफर करने की मांग की । इसी के साथ दोषी पुलिस कर्मचारियों की बर्खास्तगी की मांग गई । 

गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में आज भी अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की तथा ग्रामीण न्यायालय के बाहर खड़े होकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए ।धरने पर बैठे अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए एड चौधरी धर्मवीर सिंह तोमर ने कहा कि, निहत्थे और निर्दोष अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया है ,इसकी घोर निंदा की जाती है। धरने को संबोधित करते हुए रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड चौधरी रामकुमार सिंह तोमर ने कहा कि ,अगर दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो तहसील परिसर में धरना चलता रहेगा व तहसील परिसर में कामकाज भी ठप्प कर दिया जाएगा । 

इस मौके पर दीपक राठी वीरेंद्र चौहान बलदेव अग्रवाल आनंदपाल तोमर भू प्रकाश सिंह पुष्पेंद्र उज्ज्वल मनोज कुमार विरेश तोमर विवेक चौहान मोहित कुमार राजेंद्र सिंह लोकपाल सिंह के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।