सेल्समेन पर फायर करने वालो को किया गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क्षेत्र के कस्बा सराय में गत रात्रि अंग्रेजी शराब के एक सेल्समेन पर शराब देने से मना करने पर एक युवक ने फायर किया था। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया था।इस मामले में पीड़ित सेल्समेन की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हिसावदा निवासी दो युवकों ने देर रात अंग्रेजी शराब के ठेके पर सेल्समैन से शराब मांगी ,जिस पर उसने समय खत्म होने की बात कह कर शराब देने से मना कर दिया था, जिस पर दोनों युवकों ने सेल्समेन के साथ गाली गलोच कर तमंचे से फायर कर दिया था, जिसमें सेल्समेन अनिल बालबाल बचा। फायर की आवाज सुनकर आस पड़ोस के दुकानदार दुकान बंद कर चले गए ,जिससे वहां भगदड़ सी मच गई। पीड़ित अनिल निवासी पीलीभीत ने हिसावदा निवासी दो युवको के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग पर, पुलिस ने अभिनव उर्फ गांधी व दीपेंद्र मलिक निवासी हिसावदा के खिलाफ हत्या कर प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया।
थानाप्रभारी का कहना है कि, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक जिंदा कारतूस, एक खोखा व एक तमंचे सहित पल्सर बाइक बरामद की है | वहीं दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।