साप्ताहिक अवकाश हेतु बडौत श्रमिक एसोसिएशन ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

साप्ताहिक अवकाश हेतु बडौत श्रमिक एसोसिएशन ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वारा दो दो बार निर्देश दिए जाने के बावजूद व्यापारिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों को कोई साप्ताहिक अवकाश मुहैया कराने में श्रम विभाग की ढुलमुल नीति से परेशान और शारीरिक व मानसिक रूप से थकान महसूस करने लगे हैं। 

उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में श्रमिक एसो के पदाधिकारियों ने बताया कि, बुधवार को बडौत नगर में साप्ताहिक अवकाश अनुमन्य है। ऐसे में उनके द्वारा प्रतिष्ठान बन्द कराकर श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाने व जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु दो बार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया जा चुका है।बताया कि, श्रम विभाग को बार-बार लिखित सूचना देने के बाद भी श्रम विभाग का इस आदेश को लागू करने में ढुलमुल रवैया है, जिससे श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश न मिलने के कारण मानसिक थकान रहती है ।ऐसे में बडौत में प्रतिष्ठानों को बन्द कराकर श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाने की मांग ज्ञापन में की गई है।

ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सदस्य रवि कुमार ग्राम-बढ़ौली,पवन रुहेला, सोनू रुहेला नन्दकिशोर, सतीश कुमार नौशाद खान, फेमूदीन रजनीश तालियान, आकाश सुमाष तोमर, उस्मान वाशू, सोनू कुमार पंकज कुमार, भीम तोमर सहित सोर रुहेला सचिन सोनू रुहेला आदि शामिल हैं।