घिटौरा में बंदरो ने किया दर्जनों ग्रामीणों को काटकर घायल, पकडवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन

घिटौरा में बंदरो ने किया दर्जनों ग्रामीणों को काटकर घायल, पकडवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।घिटौरा गांव में बंदरो का आतंक बना हुआ है। बंदरो ने एक सप्ताह में दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बंदरो को पकड़वाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

घिटौरा गांव मे बंदरो के कारण ग्रामीण परेशान हैं। बंदरो के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। पिछले एक सप्ताह में बंदरों ने संदीप, लीला, अमरेश, जितेंद्र, अशोक, रणवीर, राकेश, समय,निर्मला, शिवानी, पिंकी, अमरेश, सुखबीर को काटकर घायल कर दिया। बंदरो के हमले से सुखबीर को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उनकी हालत चितांजनक बनी हुई है।

 ग्रामीणों ने बताया कि, बंदरो के कारण गांव मे दहशत का माहौल हैं। ग्रामीणो ने एसडीएम को ज्ञापन देकर भी बंदरो को पकड़वाने की मांग कर चुके हैं। बताया कि, घरो की छत पर बंदर उत्पाद मचाते हैं और आने जाने वाले लोगों पर हमला बोल देते हैं। बंदरो से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से बंदरो को पकड़वाने की मांग की हैं। 

प्रदर्शन करने वालो में देवेन्द्र बैसला, कंवरपाल, होशियार सिंह, अमित, मनीष, राहुल, सचिन, पंकज, ललित, सतेन्द्र, नारायण, सोनू, जोनी आदि शामिल रहे।