गढी कलंजरी में बुखार के मरीजों के खून की जांच को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया तीसरा स्वास्थ्य शिविर
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।गढी कलंजरी गांव में बुखार के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीसरा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। कई मरीजों के खून की जांच भी की गई तथा रोगियों को दवा का वितरण किया।
गढी कलंजरी गांव में बुखार के मरीज मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग, गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवा का वितरण करा रहा है। गांव में गत 29 अक्टूबर को एक डेंगू का मरीज भी चिन्हित हुआ था। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि ,बुखार के मरीजों को उपचार देने के लिए गुरुवार को गांव में तीसरा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। करीब 70 मरीजों की जांच की गई। इसमें अधिकांश वायरल बुखार के रोगी मिले। कुछ मरीजों के रक्त की जांच भी कराई गई। शिविर में डा साजिया खान, डा गौरव वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर संदीप संधू, एएनएम मनीषा आदि शामिल रहे।