सोशल मीडिया पर लहराया था अवैध तमंचा, पुलिस ने पकडा

सोशल मीडिया पर लहराया था अवैध तमंचा, पुलिस ने पकडा

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल | पुलिस ने लिया संज्ञान | आरोपी को मय तमंचे के किया गिरफ्तार |

उपनिरीक्षक गवेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तमंचे समेत अपना फोटो वायरल कराए जाने के आरोपी अरशद अंसारी पुत्र नजीब अंसारी को मय तमंचे के गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू की |