जूते चप्पल की दुकान की चोरी का खुलासा, एक पकड़ा
••तस्करी की शराब से भरी गाडी के साथ एक तस्कर गिरफतार
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कोतवाली पुलिस ने पाठशाला पुलिस चौकी की नाक के नीचे जूते चप्पलों की दुकान में हुई लाखों रुपए के सामान की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी किए हुए जूते चप्पल भी बरामद किए।पुलिस द्वारा तस्करी की शराब से भरी गाड़ी के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया।
पाठशाला पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सांकरौद गांव के आशीष कुमार के जूते चप्पलों की दुकान है। बदमाशों ने 7 अक्टूबर की रात में दुकान से 4 लाख रुपए से अधिक की कीमत के जूते चप्पल चुरा लिए थे। घटना का खुलासा नहीं होने पर पिछले माह आशीष कुमार ने परिवार सहित पाठशाला पुलिस चौकी पर धरना दिया था। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एक बदमाश को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया।
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश खेकड़ा की काशीराम कॉलोनी का रहने वाला विक्की उर्फ विशाल है। उसके पास से दुकान से चुराए गए 49 जोड़ी जूते चप्पल और 160 रुपए बरामद किए गए।
पुलिस ने गुरुवार रात डूंडाहेड़ा चेक पोस्ट पर दिल्ली के शराब तस्कर सुमित को भी गिरफ्तार किया। वह महिंद्रा पिकअप में हरियाणा से तस्करी की शराब की 101 पेटी भर कर दिल्ली ले जा रहा था। शराब और गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया। उसका और बदमाश विक्की उर्फ विशाल का शुक्रवार को चालान कर दिया गया।