मतदाता सूची में नाम लिखाने, कटाने व संशोधन के लिए आज और कल विशेष अभियान, बीएलओ रहेंगे मौजूद

मतदाता सूची में नाम लिखाने, कटाने व संशोधन के लिए आज और कल विशेष अभियान, बीएलओ रहेंगे मौजूद

संवाददाता मो जावेद

छपरौली।विधानसभा छपरोली के कस्‍बा छपरौली व ग्राम बदरखा, ककौर, हलालपुर, चान्‍दनहेडी, कूडी, हेेेवा, नांगल, टाण्‍डा के सुपरवाइजर, समस्‍त बीएलओ, कोटेदार, पार्षद एवं अन्य नागरिकों की उपस्थिति में नगर पंचायत छपरौली परिसर में विशेष मतदाता पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत स्‍वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही उपजिलाधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बूथ वार बीएलओ की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

इस दौरान जिन बूथो  पर जेंडर अनुपात कम है तथा 18-19 आयु के फॉर्म 6 कम आए हैं उन्हें विशेष रूप से अधिक प्रयास कर महिलाओं तथा 18- 19 आयु के बच्चों के फॉर्म 6 भरवाने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही कस्बे के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया।बता दें कि, 23 नवंबर एवं परसों 24 नवंबर  विशेष अभियान दिवस है। इस दौरान सभी बीएलओ प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे। कोई भी अर्ह नागरिक अपना नाम जुड़वाने के लिए या वोटर आईडी में संशोधन के लिए संपर्क कर सकेगा । इसके अतिरिक्त परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु की दशा में उनका नाम वोटर आईडी से हटवाने हेतु भी फॉर्म 7 जमा किया जा सकता है।