बिजवाड़ा गांव में कबड्डी प्रतियोगता का समापन, एन ए एस कालेज मेरठ के नाम जीत का खिताब

बिजवाड़ा गांव में कबड्डी प्रतियोगता का समापन, एन ए एस कालेज मेरठ के नाम जीत का खिताब

मेरठ के शिवम् को बेस्ट रेडर और हलालपुर के बादल को बेस्ट डिफेंडर अवार्ड

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | बिजवाड़ा गांव में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीतकर एनएएस कालेज मेरठ की टीम विजेता बनी।प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कांटे के संघर्ष के बाद हलालपुर की टीम ने वाजिदपुर को 24-22 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एनएएस कालेज की टीम ने बसी की टीम को 36-20 से हराया। 

फाइनल मुकाबले में एनएएस कालेज मेरठ की टीम ने हलालपुर की टीम को 34-22 के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता व उपविजेता टीमो के खिलाड़ियों को आयोजन समिति के सदस्यों ने नकद धनराशि, मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। मेरठ के शिवम बेस्ट रेडर व हलालपुर के बादल बेस्ट डिफेंडर घोषित किए गए। 

रेफरी सचिन शर्मा, लवकुश तोमर, विजय प्रधान, जयवीर सिंह, अंकित, विशाल, रोहित, शुभम, शेखर, लक्की आदि मौजूद रहे।