मलकपुर चीनी मिल पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग, वकीलों का धरना दसवें दिन भी जारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | तहसील परिसर में किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर दसवें दिन भी अधिवक्ताओं का धरना जारी | मलकपुर चीनी मिल मालिक के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी।
तहसील परिसर में किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने एड जयवीर सिंह राणा के नेतृत्व में मलकपुर चीनी मिल मालिक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया | अधिवक्ताओं ने कहा कि ,मलकपुर चीनी मिल पर गन्ना किसानों का ₹ 400 करोड से अधिक का बकाया भुगतान अभी भी अधर में लटका पड़ा है ,जिससे किसान बेहद परेशान हैं तथा वे अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए भी पैसा नहीं दे पा रहे हैं |दूसरी ओर पैसे के लिए लाचार किसानों को विद्युत विभाग परेशान करने पर तुला है तथा नलकूपों पर बिजली के कनेक्शन तक काटे जा रहे हैं |
अधिवक्ताओं ने धरना देकर मलकपुर चीनी मिल प्रबंधन पर दबाव बनाते हुए से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है | इस मौके पर अमित वशिष्ट एड पुर्व बार अध्यक्ष आनंदपाल तोमर, सागर तोमर बार एसोसिएशन महामंत्री, रविंद्र शर्मा एड, प्रदीप पूनिया भू प्रकाश एड ईश्वर सिंह एड रुपेश तोमर विनोद मान एडव सिनोली हरेंद्र सिंह मुकेश शर्मा शैलेश कुमार एड मौजूद रहे |
रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड वेदपाल पवार ने कहा कि ,अब मलकपुर चीनी मिल के खिलाफ किसानों की महापंचायत बुलाकर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी , क्योंकि मलकपुर चीनी मिल मालिक किसानों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं , जिसे सहन नहीं किया जाएगा तथा ऐसे में अधिवक्ताओं का धरना जारी रहेगा |