गुजरात के गांधीधाम में वैदिक संस्कृति का प्रशिक्षण शिविर व वेद प्रचार अभियान
देश में नवजागरण की बहेगी धारा : रवि शास्त्री
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात एवं लालकृष्ण आडवाणी की कर्मस्थली गांधीधाम शहर में ऐतिहासिक विशाल शोभा यात्रा निकाल कर जनपद बागपत के आर्य समाज के प्रचारकों ने मचाई धूम। जनपद के आर्य विद्वान धर्मपाल त्यागी, जिला मंत्री रवि शास्त्री, धर्मवीर आर्य सहित प्रखर वक्तृत्व की धनी सुमेधा आर्या देश भर से आए आर्य प्रशिक्षुओं को गांधीधाम में प्रशिक्षण देने का गौरव हासिल किया है |
आर्यसमाज के करीब 500 सक्रिय कार्यकर्ताओं के बहुआयामी प्रशिक्षण शिविर में भारतीय संस्कृति के उन्नयन से लेकर महर्षि दयानंद की शिक्षाओं को आत्मसात् कर समाज को जगाने तथा फिर से भारत को जगद्गुरु के रूप में सम्मान दिलाने की मुहिम से जोड़ने का प्रशिक्षण शिविर में दिया जा रहा है |
इस दौरान बागपत जनपद के आर्य समाज के जिला मंत्री रवि शास्त्री ने वेद प्रचार रथ पर खड़े होकर बेटियों के द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई का प्रिय अस्त्र तलवार एवं महाराणा प्रताप का प्रिय अस्त्र भाला, लाठी, डम्बल, लेजियम, कुश्ती आदि का शानदार प्रदर्शन कराते हुए जय घोष किया गया। शहर गांधीधाम की सडकों पर तीन किमी वेद प्रचार करते हुए आम जनमानस को आर्य संस्कृति की जीवंतता का एहसास कराया तथा उसे अपनाने के लिए प्रेरित किया |
आर्य विद्वान व जिला मंत्री रवि शास्त्री ने दूरभाष पर बताया कि, लोगों ने भारी संख्या में उत्साह पूर्वक भारत माता की जय बोलते हुए कार्यक्रम को अपने मोबाइल में लिया और अपने अनुभव साझा करते हुए इस लाइव प्रदर्शन को पहली बार देखे जाने की बात कही ।