केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने ग्राम खुटैला में वृक्षारोपण अभियान के तहत रोपे गए पौधे
कोंच जालौन केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम खुटैला में वृक्षारोपण अभियान के तहत गांव में कई जगहों पर पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा वृक्षारोपण को उन्होंने पुण्य कार्य बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए और पूरा पेड़ बनने तक अच्छे से उसकी देखभाल करे वहीं सैकड़ा भर पौधे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रोपे जिनमें पीपल, नींबू, कंजी, अनार, नीम, अमरूद, आंवला आदि फलदार व छायादार पेड़ों के पौधे शामिल हैं। वही गांव में करवाये जा रहें कार्य की सराहना की केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा इस दौरान समाजसेवी अभिमन्यु सिंह परिहार डिंपल, बीडीओ गौरव कुमार, सचिव हर्षित गुप्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजी लाल वर्मा चन्द्रशेखर वर्मा रमाकांत सिंह कमल कुमार गौतम सिंह आदि मौजूद रहे।