प्रमुख सचिव ने सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर को लेकर दिशानिर्देश दिए
उरई। प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग उत्तर प्रदेश, के रविंद्र नायक व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर" की तैयारी समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुशासन दिवस मनाया जाएगा इस वर्ष भी प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव कीओर 19 से 25 दिसंबर 2022 के मध्य मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सुशासन सप्ताह मनाए जाने के संबंध में समीक्षा करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु तहसील मुख्यालयों एवं विकासखंड मुख्यालयों पर विशेष कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिसमें जन शिकायतों के निस्तारण एवं विभिन्न जन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी व विकासखंड हेतु खंड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी नामित होंगे। लंबित जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण किया जाएगा सप्ताह के दौरान कोई भी शिकायत लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से संचालित सभी शिकायत पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निस्तारण इस सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्राथमिकता के तहत अभियान के रूप में किया जाए जिसमें आइजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल, शासन संदर्भ, माननीय आयोग संदर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ तथा विभागीय शिकायत, संपूर्ण समाधान दिवस, ब्लॉक दिवस आदि समस्त प्रकार की शिकायतों का निस्तारण अभियान चलाकर किया जाएगा इस सप्ताह के दौरान किसी प्रकार की शिकायत लंबित न रहे।
उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के तहत लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील, मुख्यालय, पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार के केंद्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लंबित लोक शिकायतों का निराकरण ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि करना सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण सुशासन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों को फोटोग्राफ के तहत पोर्टल पर अपलोड लोक शिकायतों के निराकरण के संबंध में जनपद द्वारा कम से कम एक सफलता की कहानी को पोर्टल पर अपलोड किया जाना है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, डिप्टी कलेक्टर पुष्कर नाथ चौधरी, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, डीसी मनरेगा अवधेश दिक्षित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।