नगर निकाय चुनाव के पूर्व एसपी ने किया ब्यापक फेरबदल

नगर निकाय चुनाव के पूर्व एसपी ने किया ब्यापक फेरबदल
एसपी जालौन रबि कुमार

उरई। नगर निकाय चुनाव के पहले पुलिस अधीक्षक रबि कुमार ने थानों में बड़ा फेरबदल किया है। आटा थाने की जिम्मेदारी एसओजी प्रभारी अर्जुन सिंह को तो पीआरओ उदय भान सिंह को डकोर का प्रभारी बनाया है।
  चुर्खी के प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक को जिला की महत्वपूर्ण कोतवाली कोंच का प्रभारी बनाया है,जब कि चुर्खी मे डकोर प्रभारी को भेजा गया है। कोंच के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही लम्बी पारी खेलने के बाद रेंढ़र की कमान संभालेंगे। एसपी ने अपने वाचक उदय भान गौतम को डकोर थाने की कमान सौंपी है जिन्हें उनकी अनुशंसा पर जिला एकीकरण समिति ने विशिष्ट सम्मान से अलंकृत किया था।
    आटा थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप गौतम को कैलिया थाना वहाँ पर कार्यरत रबिन्द्र नाथ को अपराध शाखा से संबद्ध किया गया है। कालपी कोतवाली में चौकी महमूदपुरा चला रहे उदय बीर अब कालपी कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक होंगे।
  
चौकियों मे नई तैनाती
थाना उरई मे तैनात संदीप कुमार मंडी चौकी प्रभारी, कदौरा मे नियुक्त राजकुमार उरई की मेडिकल चौकी, कालपी मे नियुक्त सुरेश चंद्र कालपी की राम गंज चौकी, थाना चुर्खी से दिलीप कुमार वर्मा महमूदपुरा चौकी कालपी, थाना आटा के उप निरीक्षक पुल्लन सिंह टरनन गंज कालपी, माधौगढ़ थाने से अभिषेक सिंह आटा की संकट मोचन चौकी, आटा थाने में नियुक्त संजय सिंह पाल को कोंच की सागर चौकी, सुनील कुमार को कोंच की मंडी चौकी, उप निरीक्षक शिव शंकर सिंह को कोंच की सुरही चौकी ,बीरेंद्र पटेरिया को कैलिया की जगनपुरा चौकी, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक दामोदर सिंह को रामपुरा की ऊमरी चौकी, लाइन से ही बीरेंद्र बहादुर सिंह को सिरसाकलार की न्यामतपुर चौकी और न्यामतपुर चौकी इंचार्ज को रामपुरा की सिद्धपुरा चौकी भेजा गया है।

   कई उप निरीक्षक थानों से संबद्ध

उरई की मंडी चौकी प्रभारी कोतवाली उरई, रामगंज चौकी कालपी राजेश कुमार कालपी कोतवाली, संकट मोचन चौकी इंचार्ज मोहित कुमार थाना आटा, सागर चौकी से मंसूर अंसारी कोतवाली कोंच, मंडी चौकी कोंच से सर्वेश कुमार कोतवाली कोंच, सुरही चौकी इंचार्ज लाल बहादुर कोंच कोतवाली, जगनपुरा चौकी से राजेश सिंह यादव और धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना कैलिया ,ऊमरी चौकी इंचार्ज को थाना रामपुरा ,लाइन से सुरेश चंद्र शिकायत प्रकोष्ठ सहित अन्य कुछ आरक्षी भी स्थानांतरित किए गए