प्रभारी सीडीओ की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति बाल विवाह रोक थाम हेतु गठित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की संयुक्त बैठक संपन्न 

प्रभारी सीडीओ की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति बाल विवाह रोक थाम हेतु गठित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की संयुक्त बैठक संपन्न 

उरई(जालौन)।रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला बाल संरक्षण समिति बाल विवाह रोकथाम हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आहूत की गई। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला बाल संरक्षण समिति, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य ,बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेंटर ,बाल श्रम तथा अन्य समस्त मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने गत बैठक की अनुपालन के बारे में विस्तार से समिति के सदस्यों को अवगत कराया। इसके बाद बिंदुवार मिशन वात्सल्य ,बाल कल्याण समिति में 3 माह में आए केसों का विवरण, किशोर न्याय बोर्ड, पास्को एक्ट, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष ,बाल श्रम मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को दिए जाने वाले धन राशि तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई ।जनपद में इमलिया ग्राम पंचायत को बाल मैत्री गांव के रूप में विकसित करने के लिए सुझाव दिया गया ।जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ अवधेश सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने माध्यम से समस्त ग्राम प्रधानों को एक पत्र जारी करें कि प्रत्येक गांव में नियमित रूप से ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की जाए तथा ग्रामीणों के बीच बच्चों से संबंधित समस्याओं को सुना जाए व उसका त्वरित निस्तारण किया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ अवधेश सिंह डिप्टी सीएमओ, अधिशासी अधिकारी ,जिला पंचायत ,जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्य जेल अधीक्षक ,महिला थाना अध्यक्ष पूनम यादव ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र व सदस्य गरिमा पाठक एसके चौधरी विनीता बाथम तथा राजपाल एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य मीनू मिश्रा, संरक्षण अधिकारी जूली खातून ,विधि सह परिवीक्षा अधिकारी संध्या झा ,वन स्टॉप सेंटर कि सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण यादव एवं रिचा द्विवेदी नर्स ज्योति महिला शक्ति केंद्र कि जिला समन्वयक नीतू तथा महिला कल्याण विभाग की ओर से चंदन सिंह ,वीर सिंह, रचना ,जितेंद्र ,आदर्श ,राहुल, पद्माकर सुरेश तथा पीएलवी व अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया।