बसपा के पूर्व विधानसभा महासचिव उरई के सौरभ चौधरी एट  की पार्टी में हुई वापसी

बसपा के पूर्व विधानसभा महासचिव उरई के सौरभ चौधरी एट  की पार्टी में हुई वापसी


उरई, जालौन। बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए। सौरभ चौधरी एट  की घर वापसी हो चुकी है। मंगलवार को मुख्य जोन इंचार्ज व बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार  व बुंदेलखंड प्रभारी हेमंत प्रताप सिंह ने झाँसी में स्थित एक होटल में बसपा की मंडल स्तरीय बैठक में  पूर्व विधानसभा महासचिव सौरभ चौधरी एट की पार्टी में वापसी की घोषणा की।
नगर पालिका चुनाव के समय पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगने की वजह से सौरभ चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। अब फिर से बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर सौरभ चौधरी को पार्टी में शामिल किया गया है। मंगलवार को झाँसी होटल में हुई बैठक में मुख्य जोन इंचार्ज ने कहा कि शामिल किए गए सौरभ चौधरी एट को आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को पूरी दमखम के साथ चुनाव में जीत दिलाएंगे और पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है। सौरभ चौधरी नें पार्टी में आस्था रखते हुए पुनः घर वापसी किया। इस मौके पर बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार, झाँसी मंडल प्रभारी ब्रजेश जाटव,जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी, शीतल कुशवाहा,
सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।