सीडीओ द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को सक्रिय बनाने के उद्देश्य से सहयोग ऐप के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्य शाला का किया गया
शुभारंभ उरई(जालौन)।मुख्य विकास अधिकारी डॉ0अभय कुमार श्रीवास्तव ने शासन / निदेशालय के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रभावी सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के उद्देश्य से विकसित "सहयोग ऐप" के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ विकास भवन सभाकक्ष में किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद की अध्यक्षता में निदेशालय द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर शरद अवस्थी, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेवा एवं आकांक्षा सक्सेना, डी०एस०सी०ओ० यूपी टी०एस०यू० द्वारा जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं समस्त मुख्य सेविकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास कार्यक्रमो में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व बढ़ाने के लिये डिजिटल तकनीकी का प्रयोग कर फील्ड स्तर के कार्मिको को सशक्त व सक्षम बनाने के लिये शासन द्वारा "सहयोग ऐप विकसित किया गया है तथा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकायें उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में ससमय प्रतिभाग करते हुये प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि शासन की मंशा के अनुरूप सहयोग ऐप के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण आपके द्वारा किया जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद द्वारा बताया गया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविकायें आंगनबाड़ी केन्द्रों का प्रभावी सहयोगात्मक पर्यवेक्षण इस "सहयोग ऐप" के माध्यम से कर सकेंगे, जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां विभाग के लाभार्थियों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य और पोषण सेवायें गुणवत्तापूर्ण तरीके से समुदाय तक पहुंचा सकेंगी। आई०सी०डी०एस० के "सहयोग ऐप" को अलाइव एंड थ्रइव के तकनीकी सहयोग एवं यूपीटीएसयू और यूनिसेफ के समन्वय से विकसित किया गया है। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों के पर्यवेक्षण की गुणवत्ता का रियल टाइम मॉनीटरिंग राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर किया जायेगा
निदेशालय स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद हेतु नामित मास्टर ट्रेनर शरद अवस्थी, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेवा द्वारा प्रशिक्षण के दौरान समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं को सहयोग ऐप के सफलतापूर्ण क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसमें बताया गया कि "सहयोग ऐप" मोबाइल फोन बेस्ड एंड्रॉइड एप्लीकेशन है जो आंगनबाड़ी केन्द्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में सी०डी०पी०ओ० और मुख्य सेविकाओं की मदद करने के लिये विभाग द्वारा विकसित किया गया है ताकि विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता और परफार्मेन्स में सुधार के लिये व्यवस्थित तरीके से प्रभावी गतिविधि करने के लिये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग किया जा सके।
आकांक्षा सक्सेना, डी०एस०सी०ओ० यूपी टी०एस०यू० द्वारा प्रशिक्षण के दौरान "सहयोग ऐप" के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में प्रतिभागी सी०डी०पी०ओ० व मुख्य सेविकाओं से विभिन्न गतिविधियां कराते हुये सरल तरीके से सभी को प्रशिक्षित किया गया।