एटा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। जनपद में हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी की जगह जगह झांकियां भी सजाई गई हैं। वहीं भागीपुर दुर्गा माता मंदिर पर भी बहुत सुंदर सजावट की गई है और झाकियां भी सजाई गई है। वही स्कूलों में जन्माष्टमी के अवसर पर आरएसएम पब्लिक स्कूल शांति नगर एटा में मनाया गया जन्माष्टमी का उत्सव। इसमें बच्चे कृष्ण और राधा रूप में बहुत उत्साहित नजर आए। डॉक्टर राजेश गुप्ता ने दीप प्रचलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चे भगवान कृष्ण राधा गोपी के रूप में सजे हुए सभी बच्चों ने गीत और नत्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जनपद वासियों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर बच्चों में श्रीकृष्ण एवं श्री राधा की भेषभूषा धारण कर उनकी अलौकिक छवि देखते नहीं बनती नन्हें मुन्ने बच्चे मुस्कराते हुए जब श्रीकृष्ण एवं श्रीराधा की छवि में निहारते ही मन मोह लेते हैं। शहर अनेकों झांकियां सजाई गई हैं। जिन्हें देखने के लिऐ लोगों को भीड़ के साथ जाते दिखे।नन्हें मुन्हें बच्चों को श्रीकृष्ण एवं राधा के रूप में देख मंत्रमुग्ध दिखे।