रोटरी क्लब एटा द्वारा आज निशुल्क आई ऑपरेशन कैंप का आयोजन हुआ संपन्न।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। रोटरी क्लब एटा द्वारा आज निशुल्क आई ऑपरेशन कैंप का आयोजन क्रिश्चियन आई हॉस्पिटल पर किया गया जिसमें वृद्ध आश्रम में कुछ समय पहले एक कैंप का आयोजन रोटरी क्लब एटा द्वारा किया गया था जिसमें लगभग 14 वृद्धि जन मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए थे जिनको रोटरी क्लब एटा द्वारा ऑपरेशन की डेट सुनिश्चित करके उनको आज क्रिश्चियन आई हॉस्पिटल पर लाया गया और उनके चेकअप डॉक्टरों द्वारा करके उन सभी के ऑपरेशन सकुशल संपन्न कराए गए , डॉ.सुमित दयाल, डॉ.अनिल कुमार और उनके सहयोगी सचिन प्रसाद, अनमोल सहाय, रविन्द्र कुमार सभी ने अपना कार्य संतोषजनक किया,सभी वृद्धजनो के लिए रोटरी क्लब एटा ने भोजन की भी व्यवस्था कराई गई और उनको एक माह तक जो दवा चलेगी बह उनको दिलवा कर और उनको चश्मे भी बनवाकर दिए फिर वापस वृद्ध आश्रम छोड़कर आए सभी वृद्धजनो ने रोटरी क्लब एटा के मौजूदा सदस्यों को आशीर्वाद दिया और काफ़ी प्रसंशा की रोटरी क्लब एटा के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष साजन देव वार्ष्णेय, कार्यक्रम संयोजक सनी जेन, प्रसून वार्ष्णेय, वरूण वार्ष्णेय ने अपनी सहभागिता दी।