जनपद के गांव- गांव में पहुंचेगा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का न्योता, श्री राम दरबार पर किया गया अक्षत कलश का पूजन।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। विश्व हिंदू परिषद एटा द्वारा श्रीराम-जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र, अयोध्या धाम से भेजे गए पवित्र अक्षत-कलश का पूजन श्री राम दरबार पर पूजन किया गया।22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी में नूतन राम मंदिर में श्रीराम लला के सकुशल विराजमान होने की कामना का संकल्प लेकर काली माता मंदिर से माता बहनों ने पूजित अक्षत कलश को धारण कर पैदल श्री राम दरबार पंहुच कर महाआरती के साथ अक्षत का पूजन किया। इस अवसर पर राम-जन्मभूमि आंदोलन के आरंभ से आज मंदिर निर्माण की बेला तक के संघर्ष गाथा से अवगत करवाते हुए जिला मंत्री शिवांग गुप्ता ने बताया लगभग 500 वर्ष तक चले अनवरत संघर्ष में लाखों हिन्दू वीरों के बलिदान के उपरान्त अंततः वेदों में वर्णित अयोध्या का स्वरूप साकार होने जा रहा है, हम सब का सौभाग्य है कि इस सुदिन के हम साक्षी होंगे। हमारे हिन्दू समाज में शुभ कार्य का आमंत्रण प्राचीन काल से ही पीले चावल देने के साथ किया जाता रहा है। अयोध्या से आए पूजित अक्षत (पीले चावल) घर घर विश्व हिन्दू परिषद्, संघ परिवार के साथ मिलकर श्री रामलला के दर्शन के आमंत्रण रुप में पंहुचाएगा। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर द्वार-द्वार पहुंच कर प्रत्येक गली, मोहल्ले व बस्ती में पूजित अक्षत, श्री राम जन्मभूमि मंदिर चित्र, व पत्रक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा कार्यक्रम किया जाएगा। विकास कुमार जिला प्रचारक द्वारा स्वयंसेवकों सभी अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं से इस पुण्य कार्य में सहभागी होने का आव्हान किया। संगठन की मंशा है की इस स्वर्णिम बेला में सभी हिंदू जनमानस की सहभगिता हो और दिनांक 22.01.2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सीधा प्रसारण प्रत्येक गली मोहल्ले के मंदिर में किया जाएगा और हवन किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से एड सुभाष शर्मा, ग्रीश वर्मा, नीरज मिश्रा, विश्व हिन्दू परिषद् विभाग समरसता प्रमुख प्रभात कुलश्रेष्ठ जिला अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता, मुकेश राठौर, सुभाष पाल, सुनील चौहान,राजेश चौहान, सौरभ सोलंकी, निर्मल सिंह, अनुभव गुप्ता, मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी से नगरपालिका अध्यक्षा सुधा गुप्ता, सीमा वार्ष्णेय,ममता सिंह, रत्नेश गुप्ता, बबिता दिवाकर,अर्चना गुप्ता, नेहा चौहान, प्रियंका गुप्ता, रीना वर्मा आदि कार्यक्रम में रहीं।