घने कोहरे का दिखाई दिया असर आपस में टकराए पांच वाहन,चार घायल

घने कोहरे का दिखाई दिया असर आपस में टकराए पांच वाहन,चार घायल

 रमेश बाजपेई 
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर कन्नावा गांव के निकट घने कोहरे के चलते पांच वाहनों की टक्कर। हादसे में कार सवार चार लोग घायल घायलों का इलाज निजी अस्पताल में गया कराया। 
मिली जानकारी अनुसार लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर कन्नावा गांव के निकट हाईवे पर कट से एक स्कूल वैन मुड़ रही थी तभी रायबरेली की ओर से आ रही क्रेटा कार ने स्कूल वैन से टकरा गई दोनों वाहनों के रुकते ही पीछे से आ रहा एक कंटेनर क्रेटा कार से टकरा गया।घने कोहरे का लाभ उठाकर कंटेनर चालक वाहन समेत फरार हो गया। तभी रायबरेली की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने दुर्घटना देख ट्रक को रोक दिया।उसी पल पीछे से आ रही एक डिजायर कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। हादसे में स्विफ्ट डिजायर कार सवार वैस फारूकी पुत्र जाउल्लक फारुकी, जैद फारुकी पुत्र जाउल्लक फारूकी, समीम पुत्र अज्ञात चालक कैफ पुत्र समीम सभी निवासीगण छोटी बाजार रंग महल रायबरेली घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लखनऊ एयरपोर्ट फ्लाइट पकड़ने  जा रहे थे तभी हादसा हो गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चारों का इलाज किया जा रहा है। चिकित्सा के मुताबिक वैस फारुकी एवं समीम की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क की पटरी से हटवाकर आवागमन सुचारू रूप से बहाल कराया। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि वाहनों को सड़क की पटरी से हटावा कर यातायात बहाल कर दिया गया है तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी ।