25 दिसंबर से पूर्व बच्चों ने सुशासन दिवस क्रिसमस डे बड़ा दिन तुलसी दिवस महामनाजयंती के रूप में बड़े उत्साह से मनाया।
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली।महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी में 25 दिसंबर से पूर्व बच्चों ने सुशासन दिवस, क्रिसमस डे, बड़ा दिन तुलसी दिवस महामना जयंती के रूप में बड़े उत्साह से मनाया।प्रार्थना सभा मेंप्रधानाचार्य कमल वाजपेयी ने बच्चों एवं अभिभावकों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत रत्न तथा शिक्षाविद महामना मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया कि हमारे देश में अनेक धर्म व अनेक जातियां हैं।हिंदू ,मुसलिम सिक्ख, इसाई,सभी भारत में निवास करते हैं।धर्मनिरपेक्ष भारत में विभिन्न प्रकार के पर्व मनाए जाते हैं। क्रिसमस ईसाई जाति के लोगों का महान पर्व है ।क्रिसमस ईसाई धर्म के प्रवर्तक जीसस क्राइस्ट के जन्म दिन की स्मृति में मनाया जाता है ।ईसा मसीह सत्य अहिंसा और मानवता के सच्चे संस्थापक थे ।इन्होंने अंधविश्वासों तथा रूढ़ियों के प्रति जन-जन में विरोध का स्वर फूंक दिया जिससे विरोधी नाराज हो गए। प्रधान न्यायकर्ता विलातुस ने ईसा को शूली पर लटकाने का आदेश दे दिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि 25 दिसंबर को बड़ा दिन भी कहते हैं इसी दिन से दिन बड़े तथा राते छोटी होने लगती हैं ।सूर्य दक्षिणयांन से उत्तरायण हो जाते हैं। 25 दिसम्बर को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी तथा महामना मदन मोहन मालवीय जिन्होंने काशी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ।तथा योग गुरु रामदेव जिन्होंने आधुनिक विश्व में योग को जन-जन तक पहुंचाया का जन्म दिन होता है। इसी दिन को तुलसी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है ।संसार में सभी धर्म एक ही सत्य पर आधारित है। वह सत्य मानवता में निहित है। मानवता का तात्पर्य है। मानवोचित गुणो का होना ।प्रेम क्षमा दया सत्य अहिंसा ऐसे ही गुण है सभी से इन गुणो को आत्मसात करने हेतु कहा जिससे भारत विश्व गुरु बन सके। इस अवसर पर श्रीमती गिरिजा शुक्ला ,पी आर ओ,राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा ,सुरेंद्र प्रजापति ,अभिषेक राज त्रिपाठी ,आदर्श शुक्ला, मंजू सिंह ,सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, शालिनी सिंह ,शिवानी वर्मा, अमित सिंह ,ज्योति जायसवाल, ज्योति सिंह, फातिमा ,रुचि सिंह, गर्वित सिंह, दिलीप गुप्ता आलोक यादव ,जयसिंह, निखिल शुक्ला राधा शुक्ला, सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।