वन माफियों का हरे प्रतिबंधित आम के पेड़ों पर चल रहा आरा कौन है इसका जिम्मेदार।

वन माफियों का हरे प्रतिबंधित आम के पेड़ों पर चल रहा आरा कौन है इसका जिम्मेदार।


डलमऊ रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरे प्रतिबंधित पेड़ों पर चल रहा वन माफियाओं का आरा। क्षेत्र के अंतर्गत करौली धमा में हरे प्रतिबंधित  आम का पेड़ काटा जा रहा था जिसकी सूचना जब स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग अधिकारी को दी गई तो वन विभाग द्वारा मौके पर जाकर मुकदमा पंजीकृत कर विभागीय कार्रवाई शुरू की है ।एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार वृक्षारोपण अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ लकड़ी ठेकेदार लकड़ी काटने से बाज नहीं आ रहे दिन के उजाले में जिस तरह से ठेकेदार लकड़ी को काट कर ले जा रहे हैं और प्रशासन को उसकी भनक तक नहीं लगती ऐसा ही मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करौली धमा का है जहां पर हरा प्रतिबंधित आम का पेड़ काटा जा रहा था जिसकी सूचना जब मीडिया द्वारा वन विभाग को दी गई तो फिर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है।स्थानीय लोगों का मानना है कि बिना  प्रशासन के मिलीभगत के ठेकेदार यह कार्य नहीं कर सकते।