राजीव वर्मा के घर हुई चोरी का कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने किया खुलासा।
-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा कोतवाली नगर एटा पुलिस को मिली बडी सफलता, नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, दो अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, तालों की चाबी बनाने के बहाने बनाते थे घरों को निशाना उनके पास से बरामद हुए 88200 रुपये व सोने के आभूषण (कीमत करीब 3.50 लाख रुपए) बरामद। घटना दिनांक 10.03.2024 को वादी राजीव वर्मा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की सूचना दी गई कि उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा कुल 88200 रुपये व सोने के आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 102/24 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। थाना कोतवाली नगर पर गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर समय करीब 11.50 बजे गंजडुण्डवारा रोड धान मील के पास से दो शातिर अंतर्राज्यीय चोरों को चोरी किए गए 88200 रुपये व सोने के आभूषणों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
महत्वपूर्ण तथ्य -
1. अभियुक्तगण महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तथा तालों की चाबी बनाने का कार्य करते हैं।
2. ये उत्तर प्रदेश में आकर अलग-अलग शहरों में जाकर गलियों आदि में घूम-घूम कर चाबी बनाने के नाम पर घरों की रैकी करते हैं।
3. साथ ही मौका पाकर मकान मालिकों की नजरों से बचते हुए चोरी कर लेते हैं।
4. पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अन्य जनपदों तथा राज्यों में इस प्रकार के अपराधों का किया जाना स्वीकार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता -
1. नानक सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी राजगढ थाना राजगढ जिला धार, मध्य प्रदेश
2. शमशेर सिंह पुत्र ओमकार निवासी नन्दुरवार थाना नन्दुरवार जिला नन्दुरवार, महाराष्ट्र
बरामदगी का विवरण -
1. कुल 88200 रु0
2. सोने के आभूषण (दो सोने की चैन, दो अंगूठी, दो मंगलसूत्र के पैण्डल, 8 सोने के मूंगा, 04 नोजपिन) कीमत करीब 03.50 लाख रुपए