भगवान श्री परशुराम की 46 वीं भव्य शोभा यात्रा 9 को, तैयारी जोरों पर

भगवान श्री परशुराम की 46 वीं भव्य शोभा यात्रा 9 को, तैयारी जोरों पर

अनिल चौधरी अलीगढ़ मंडल ब्यूरो रिपोर्ट

हाथरस। श्री ब्राहाण महासभा ( रजि0) हाथरस के तत्वाधान में निकलने वाली श्री भगवान परशुराम शोभा यात्रा 2024 दिनांक 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को विभिन्न राज्यों से आकर्षक झाकियां, बैण्ड व अन्य आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम 75-80 की संख्या में सम्मलित होगें। जिसमें मुख्य रूप से पंजाब का ढोल व भागडा गुप, उज्जैन के डमरू, ढोल व झांज शंख महाकाल धून बजाते हुए कच्ची घोडी व बड़े नगाडे व झांकी में शिव विवाह, परशुराम संवाद, बिहारी जी रथ सप्तऋषि झांकीया मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगें। और शोभायात्रा चित्रकुट बगीची निकट बस स्टैण्ड से चलकर मुख्य बाजारो से होते हुए अटलटाल बगीची गोशाला रोड पर पहुचेगी। ब्राहाण महासभा द्वारा प्रेसवार्ता में सभी शहरी एवं ग्रामीणवासियों से अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित सम्मलित होने की अपील की और आचार सहिता को देखते हुए प्रशासनिक निर्देश के अनुसार सभी विप वन्धुओ से अनुरोध है कि फर्से का प्रयोग नहीं करे इस अवसर पर ब्राहाण महसभा ( रजि०) हाथरस अध्यक्ष मदन मोहन गौड एडवोकेट मुख्य संयोजक- सुभाष उपाध्याय संजोजक वालकिशन शर्मा वालो गुरू सचिन गौड कृष्णकान्त रावत अरूण उपाध्याय और प्रदीप गौतम जगदीश शर्मा सौरभ शर्मा हिमांशु गौड कुलदीप वशिष्ठ अर्थव गौड साहिल शुक्ला और आयुष शर्मा आदि उपस्थित रहें ।