दवंग भू माफियाओ ने कोर्ट के आदेशों और आचार संहिता की उड़ाई धज्जिया
अनिल चौधरी अलीगढ मंडल ब्यूरो रिपोर्ट
पीड़ित किसान का परिवार दबंगों के डर से है भयभीत न्याय के लिए भटक रहा है दर-दर
अलीगढ। इगलास थाना क्षेत्र गांव तोछीगढ़ जंहा एक परिवार के लोग दवंगो के डर से भयभीत है पीड़ित रवि कुमार का कहना है कि अनुसूचित जाति धोबी से है जिनके द्वारा की गयी भूमि की सिविल कोर्ट इगलास अलीगढ में मुकददमा चल रहा था गांव के ही कुछ दवंग लोग पीड़ित की भूमि जोतने वोने से आए दिन रोकते है और भूमि पर कुछ भी वोने जोतने नहीं देते पीड़ित ने भूमि को 28-3-2024 को भूमि जोत कर मूंग की फसल वो दी थी उस के वाद दवंग व्यक्ति और कुछ बाहरी गुंडों ने प्रार्थी के घर पर जाकर प्रार्थी की मां को धमकाया है पीड़ित परिवार ने बताया है कि साली धोविनया अगर खेत की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो तेरा नामो निशान मिटा देगें और तेरे लडको को जान से मार देगें और जाति सूचक शब्द धोवडा आदि कह कर अपमानित किया जिसको लेकर पीड़ित प्रार्थी की मां बहुत डरी हुई है और भयभीत है इससे पूर्व में भी कुछ दिन बाद रात्रि को उक्त सभी लोगों अपने साथ बाहरी वदमाश किस्म के व्यक्तियों को इकटठा करके अपनी आंटी में तमन्चा लेकर प्रार्थी के घर पर आए थे और मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुये जाति सूचक शब्दो से अपमानित कर धमकी दी थी उन्होंने कहा अगर तुम लोग खेत की तरफ गये तो जान से मार देगें यह सारी घटना पडौसी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है युक्त व्यक्ति प्रार्थी के खेत पर जबरन कब्जा करना चाहते है । पीड़ित परिवार उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाकर दर-दर भटक रहा है।